Friday, June 12, 2015

           विशेष सुझाव उच्च विद्या व कम्पटीशन  सफलता हेतु 

सम्पूर्ण  जगत, व ग्रहों  को ऊर्जा प्रदान व प्रकाशवान करने वाले सूर्य, बुद्धि के देवता गणेश जी तथा ज्ञान की देवी सरस्वती देवी की साधन अभीष्ट है। 




  1.  गणेश जी तथा  मां सरस्वतीकी तस्वीर अपनी विद्या अध्ययन स्थान पर  रखें 
  2. यदि संभव हो तो चन्दन की सरस्वती तथा हाथी दांत के गणेश पूजन करके रखें. 
  3. जल मे एक चुटकी चावल तथा हल्दी जल में डाल कर सूर्य को जल  दें। 
  4. सदैव पूर्व की ओर मुह करके विद्या अध्ययन करें केसर व हल्दी का तिलक लगाएं 
  5. बुद्धि व शरीर की क्षमता वृद्धि हेतु प्रातः खुली हवा में कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम, लोम-अनलोम व भ्रामरी प्राणायाम करें 
  6. काले व गहरे नीले रंग के कपड़े, चादर, पर्दों, चमड़े के जूते, बैल्ट, पर्स आदि का प्रयोग ना करें। 
  7. नम्बर 4, 8 के साथ किसी प्रकार भी न जुड़ें तथा प्रयोग से बचें। कार्यों में रूकावट होती है।

No comments: